इमरान पर हमले के मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

लाहौर: Pakistan  (पाकिस्तान) के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व  PM इमरान खान पर कातिलाना हमले के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया (Media) में आई खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि इन दोनों संदिग्धों ने ही खान पर गोलीबारी करने वाले नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थीं।

कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए

पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 70 वर्षीय प्रमुख के काफिले पर हमला  (Attack) किया गया था और उनके पैर में गोली लगी थी। हमले में एक शख्स की मौत हो गई है तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं।

20 हजार रुपये में पिस्तौल और गोलियां बेची

बशीर ने बाद में कबूल किया था कि उसने खान पर हमला इसलिए किया क्योंकि ‘वह अवाम को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’

जियो टीवी  (Jio TV) की ओर से पुलिस सूत्रों के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान वकास और साजिद बट के तौर पर हुई है और उन्होंने बशीर को 20 हजार रुपये में पिस्तौल और गोलियां बेची थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अस्पताल खान ने ही बनवाया

खबर में कहा गया है कि उन्हें पंजाब प्रांत के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया है।

चश्मदीदों के मुताबिक, बशीर ने उस कंटेनर पर करीब से गोलीबारी की जिसे एक ट्रक पर रखा गया था और उसमें ही खान सवार थे।

पार्टी के अनुसार, खान को सड़क मार्ग के जरिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल (Shaukat Khanum Hospital)
में भर्ती कराया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया। उनकी हालत स्थिर है। दिलचस्प है कि यह अस्पताल खान ने ही बनवाया है और इसका नाम उनकी मां के नाम पर है।

Share This Article