लोहरदगा में दो मोटरसाइकिल की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: शहर के बिजली ऑफिस और शांति आश्रम के समीप शनिवार दोपहर हुई दो मोटरसाइकिल की टक्कर (Road Accident) में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 वाहन बुलाया। लेकिन काफी देर तक वाहन के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ऑटो के माध्यम से ईलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज गया, जहां चिकित्सकों ने घायल की ईलाज की। सदर अस्पताल में मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मन्हो हराटोली निवासी कृष्णा कुमार तिग्गा (40) के रूप में हुई है।

वहीं घायलों की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के सलगी धौरा निवासी अमरेश उरांव (18) वर्ष पिता दिलेश्वर उरांव, अर्जुन मुंडा (15) और सुनील उरावं (18) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक बाईक पर सवार होकर कुडू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे बजाज प्लैटिना की टक्कर तीनों युवकों से शांति आश्रम व बिजली ऑफिस के समीप हुई।

युवको का ईलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है

टक्कर इतनी जोरदार रही की एक बाईक (Bike) सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाईक सवार तीन युवक बुरी तरह चोटिल हो गए। घटना के बाद बाईक के परखच्चे उड़ गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर चिकित्सकों (Physicians) ने बताया कि घायल युवक अमरेश उरांव तथा सुनिल उरांव के सिर पर गंभीर चोट आई है. वहीं घायल अर्जुन मुंडा का दाहिना हाथ टूट गया है।

फिलहाल सभी युवको का ईलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे।

Share This Article