खूंटी में दो मोटरसाइकिलें की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र (Torpa Police Station Area) के कूल्डा जंगल के पास सोमवार की शाम को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत (Death) हो गई और दो लोग घायल हो गए।

सोमवार को शाम खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के कूल्डा जंगल (Coolda Jungle) के पास कोलेबिरा (Kolebira) के रामजड़ी निवासी अनमोल डांग (19) और छोट केतुंगा गांव के दिनेश सिंह (21) अपनी बजाज पल्सर बाइक से रांची से कोलेबिरा जा रहे थे।

कुल्डा जंगल के पास दोनों बाइक में हो गई जोरदार टक्कर

उसी क्रम में विपरीत दिशा से मरचा मिशन निवासी सिरनुस तोपनो (38) अपनी होडा साइन मोटरसाइकिल से तोरपा की ओर आ रहा था।

कुल्डा जंगल के पास दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेस द्वारा घायलों को रेफ़रल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सिरनुस तोपनो को मृत घोषित कर दिया।

अनमोल डांग व दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद दिनेश सिंह को रिम्स रेफर कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article