दुमका: जिले के दो थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई घटना में नवविवाहिता समेत दो महिला ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली।
गंभीर अवस्था में दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में इलाज को लेकर भर्ती करवाया गया। मंगलवार को दोनों महिलाओं की मौत हो गई।
पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा गांव में घटी, जहां चार माह पहले शादी हुई काजल देवी (19) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। कीटनाशक खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
वहीं जामा थाना क्षेत्र के गादीजोरिया गांव निवासी फुलवती पूजहरिन (26) ने कीटनाशक खाकर तीन बच्चों की मां ने जान दे दी।
नगर थाना पुलिस दोनों मामले में यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।