रांची: शहर की सड़कों काे जाम मुक्त बनाने के लिए 27 जनवरी के बाद निगम की टीम टो-अवे जोन में अभियान चलाएगी।
अवैध वाहन पार्किंग पर राेक लगाने की कवायद शुरू हाे गई है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम ने कुल 19 स्थानों काे टो-अवे जोन घोषित कर दिया है।
यानी चिन्हित स्थल के पास राेड पर कहीं भी वाहन लगाए ताे निगम या ट्रैफिक पुलिस उसे खींच कर ले जाएगी।
वाहन लगाने वालाें से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। निगम द्वारा वाहन खींच कर ले जाने पर कम से कम 200 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
यहां हैं Two Away Zone
रेडियम रोड, अटल स्मृति वेंडर के सामने, गोपाल कंप्लेक्स, नगर निगम की इमारत के सामने, नागाबाबा खटाल के पास, फिरायालाल चौक, नो वेंडिंग जोन, लालपुर चौक, जेवियर कॉलेज, आर्चिड अस्पताल, पेंटालून लालपुर, एमजी रोड, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, सकरुलर रोड, वीमेंस कॉलेज, कांटाटोली चौक, कोकर चौक और करमटोली चौक।
यहां पर है पार्किंग की सुविधा
वेंडर मार्केट : मार्केट के अंदर या जयपाल सिंह स्टेडियम के पास पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कर सकते हैं।
गाेपाल कांप्लेक्स : अंदर वाहनों की पार्किंग हाेगी।
नगर निगम बिल्डिंग : नए भवन में ही वाहनों की पार्किंग हाेगी।
अल्बर्ट एक्का चाैक : सदर हॉस्पिटल की बाउंड्री के किनारे पार्किंग में गाड़ी लगाने होंगे।
लालपुर चाैक : पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, माॅल-शाॅपिंग स्टाेर में लगाने होंगे।
आर्किड हाॅस्पिटल : वाहनाें काे हॉस्पिटल परिसर में रखना हाेगा।
मेन राेड : टैक्सी स्टैंड, हनुमान मंदिर से पहले बने पार्किंग और पार्किंग जाेन में ही वाहन लगाने हाेंगे।
सर्कुलर राेड : हरिओम टावर के सामने पार्किंग की जगह चिन्हित है।
वीमेंस काॅलेज : आसपास के शॉपिंग स्टाेर परिसर में वाहन लगाने होंगे।
इस दिन से चलाया जाएगा अभियान
टो-अवे घोषित किए जाने के बाद नगर निगम की ओर से 27 जनवरी से सघन अभियान चलाया जाएगा।
यह अभियान उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम चलाएगी।
इस दौरान अगर इन टो-अवे जोन में कोई भी गाड़ियां अवैध रूप से पार्क की जाती हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।