धनबाद: झरिया विधानसभा (Jharia Assembly) क्षेत्र के भौरा में BCCL के ए पैच आउटसोर्सिंग (A Patch Outsourcing) में शुक्रवार को अवैध खनन (Illegal Mining) के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
घायलों को उनके परिजन अलग-अलग निजी अस्पतालों में ले गए हैं। अब भी लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है।
मृतकों में मदन प्रसाद उर्फ पवन (25) और जितेन्द्र यादव (10) हैं।
कोयला काटने वाले शव को निकाल कर ले भागे
घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचे हैं।
सूचना पर भौरा ओपी पुलिस और जोरापोखर थाना (Jorapokhar Police Station) की पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
यह घटना पूर्वी झरिया के 4 ए पैच में घटी है। रोज की भांति आज भी सैकड़ों की संख्या में अवैध उत्खनन करने वाले परियोजना में कोयला काट रहे थे कि चाल धंस गई।
फिर ऊपर से ओवरबर्डन भरभरा कर नीचे गिर गया, जिसे दबकर दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
आनन-फानन में कोयला काटने वाले शव को निकाल कर ले भागे।