लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की घटना (Lightning Strike) हुई। इस घटना में दो लोगों की मौत (Death) हो गई ।जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव में घटी ,जहां वज्रपात से हृदय गंझु (50) की मौत (Death) घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि महेश गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया।
वज्रपात होने से दोनों उसकी चपेट में आ गया
आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद हृदय गंझू को मृत घोषित कर दिया।
वही महेश गंझू की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर (Rims Reefer) कर दिया । परिजनों ने बताया कि हृदय गंझु एवं महेश गंझू दोनों तालाब से मछली मार कर अपने घर वापस लौट रहे थे । इसी दौरान वज्रपात होने से दोनों उसकी चपेट में आ गया।
हल्की बारिश आरंभ हुई और अचानक वज्रपात हो गई
वहीं वज्रपात की दूसरी घटना टुंडाहुटु गांव में घटी, जहां खेत में काम करने के दौरान भोला यादव (35 ) की मौत (Death) हो गई । बताया जाता है कि भोला यादव खेत में काम कर रहा था।
इसी दौरान हल्की बारिश आरंभ हुई और अचानक वज्रपात हो गई जिसकी चपेट में भोला यादव आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेज दिया है।