रांची: नगड़ी ओपी क्षेत्र के कुंभा टोली और बंधेया टोली में वज्रपात (Thunderclap) से बुधवार को दो लोगों की मौत (Death) हो गयी। मृतकों में कुंभाटोली निवासी विपिन उरांव और बंधेया टोली निवासी शशि तिग्गा शामिल है।
इसके अलावा तीन बकरियों (Three Goats) की भी मौत हुई है। बताया गया कि शशि तिग्गा बकरी चराने गये थे। इसी दौरान अचानक हुए वज्रपात में शशि की Death हो गयी।