सिमडेगा में वज्रपात से दो लोगों की मौत

Central Desk
1 Min Read

सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना इलाके के कसडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तेज आंधी बारिश के साथ वज्रपात हुआ ।

तेज बारिश आंधी से बचने के लिए कसडेगा निवासी अभिषेक लोहरा , जंगल केरकेट्टा और हरी लोहरा तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी क्रम में तेज वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में तीनों व्यक्ति आ गए।

गांव में मातम का माहौल

आनन-फानन में तीनों घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान कसडेगा निवासी अभिषेक लोहरा और जंगल केरकेट्टा की मौत हो गई।

जबकि हरि लोहरा (Hari Lohra) का इलाज चल रहा है । इस घटना से कसडेगा गांव में मातम का माहौल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article