झारखंड

बुढ़मू में भेड़ियों के हमले से दो लोग घायल, गांव में दहशत

 People Injured By Wolf Attack: राजधानी रांची के बुढ़मू में बुधवार की शाम बिंजा गांव में भेड़ियों के हमले से दो लोग घायल हो गये। दोनों घायलों (Injured) का इलाज CHC में चल रहा है।

उन्हें एंटीरेबीज का इंजेंक्शन (Antirabies Injection) दे दिया गया है। घायलों में 55 वर्षीय बैजा भुइंया और 50 वर्षीय बहुरा गंझू शामिल हैं। भेड़िए के हमले से गांव वालों में दहशत का माहौल है।

दोनों की स्थिति फिलहाल सामान्य

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में बैजा भुइंया और बहुरा गंझू जंगल में बकरी चराने गये थे। इस दौरान वे सूखी लकड़ी चुनने के लिए जंगल के अंदर चले गये थे।

तभी दो भेड़िये उनकी बकरी के पास पहुंच गये। बकरियों की आवाज सुनकर वे उधर भागे तो भेड़ियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया।

जब उनकी चीख सुनकर ग्रामीण जंगल की ओर गये तो देखा कि वे लहूलूहान पड़े हैं। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को CHC Hospital में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति फिलहाल सामान्य है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker