रामगढ़: Rajarappa के जनिया महाराज जंगल में नाबालिग (Minor) युवती के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया।
रविवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना जैसे ही रजरप्पा पुलिस को मिली उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने एक आरोपी भुचुंगडिह निवासी रहीम अंसारी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
जबकि दूसरा आरोपी गोला निवासी वीरा मांझी अभी भी फरार है। इस मामले की जानकारी देते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी (Station Incharge) एचएन सिंह ने बताया कि खोखा बयांग की रहने वाली नाबालिग युवती अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से रविवार को रजरप्पा जा रही थी।
रास्ते में जनियामारा जंगल के पास उसे शौच लगा। जब वह जंगल में अंदर घुसी तो वहां रहीम अंसारी और वीरा मांझी ने उसे पकड़ लिया।
उन दोनों ने सबसे पहले उसके साथ मौजूद रिश्तेदार की पिटाई की और उसे भगा दिया।
इसके बाद उन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ Rape किया।
सदर अस्पताल भेज दिया गया
पुलिस ने बताया कि वीरा मांझी की तलाश में पुलिस की टीम निकल चुकी है।
उसके घर और रिश्तेदारों के घर में छापेमारी (Raid) की जा रही है।
इसके अलावा गिरफ्तार (Arrest) रहीम अंसारी से भी वीरा के पत्ते के बारे में पूछा जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।