ट्रेन की बोगी से दो लोगों को फेंक दिया बाहर, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल

बाद में मामला इतना बढ़ गया कि उसे लोगों ने चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बीच मुरहतु गांव के समीप डाउन लाइन के पास फेंक दिया

News Update
3 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: यह क्रूरता नहीं तो और क्या है कि किसी को ट्रेन (Train) की बोगी से बाहर फेंक दिया जाए। यह एक खतरनाक स्थिति भी है।

चक्रधरपुर में टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (Titlagarh Howrah Ispat Express) ट्रेन में ऐसा ही हुआ है। चलती ट्रेन की बोगी (Train Carriage) से दो लोगों को फेंक दिया गया।

एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल (Chakradharpur Subdivision) अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

ट्रेन की बोगी से दो लोगों को फेंक दिया बाहर, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल Two people were thrown out of the train bogie, one died on the spot, the other injured

यात्रियों में मारपीट के बाद बिगड़ी स्थिति

जानकारी के अनुसार, टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे (General Compartment) में सफर कर रहे चक्रधरपुर टोकलो थाना (Chakradharpur Toklo Police Station) के भरनिया गांव निवासी दुलू सरदार झारसुगड़ा से चक्रधरपुर आ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह जनरल डिब्बे में सवार था। इस बीच यात्रियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। यात्रियों ने एक व्यक्ति को ट्रेन में ही मरना पीटना शुरू कर दिया।

इस बीच भरनीया गांव निवासी दुलू सरदार भी बीच बचाव करने लगा, तो उसके साथ भी मारपीट करना चालू हो गया।

गाड़ी धीमी गति से चल रही थी, जिस कारण बच गई

बाद में मामला इतना बढ़ गया कि उसे लोगों ने चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बीच मुरहतु गांव के समीप डाउन लाइन के पास फेंक दिया।

बाद में आप लाइन पर आ रही एक माल गाड़ी के चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बाद में यात्रियों ने दुलू सरदार को भी ट्रेन से फेंक दिया, लेकिन जब वह ट्रेन से गिरा उस समय गाड़ी धीमी गति से चल रही थी, जिस कारण वह बच गया। पत्थर पर गिरने से उसके सिर और पर हाथ में भी चोट लगी है।

टाटानगर से भाग निकले आरोपी

बताया जा रहा है कि जब तक लोगों को सूचना मिली, तब तक गाड़ी टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) पहुंच गई और आरोपी भाग निकले।

सूचना मिलने के बाद सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल ने तत्काल एंबुलेंस (Ambulances) को घटना स्थल भेजा।

उसके बाद घायल को उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। बाद में चक्रधरपुर थाना पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल पहुंची और घायल का बयान दर्ज किया।

Share This Article