चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के उग्रवाद प्रभावित गुदरी थाना क्षेत्र के करेंगा गांव के जंगल से जिला जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा चलाएंगे संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित पीएलएफआई के दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
उसके पास है हथियार आदि बरामद किया गया है । गिरफ्तार नक्सलियों में बेरगा लुगुन एवं दुबिया टोपनो शामिल है।
उसके पास से दो देशी राइफल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन, वायरलेस सेट,29 कारतूस आदि बरामद किया गया है दोनों सोनुवा थाना क्षेत्र के उदल कम पहाड़ी में सुरक्षा बल के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था दोनों के खिलाफ सोनुवा थाना एवं टेबो थाना में मामला दर्ज है।
गिरफ्तार दोनों नक्सली को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।