सिमडेगा: जलडेगा पुलिस ने पीएलएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारीमाटी निवासी बिनोद बड़ाईक की गिरफ्तारी की गई।
विनोद बड़ाईक की निशानदेही पर राजेंद्र साहू उर्फ राजू को एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि दोनों का संबंध पीएलएफआई से है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत जलडेगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।