खूंटी: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के दो सक्रिय उग्रवादियों धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) (25)और सीताराम दास (Sitaram Das) (45) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, PLFI का पर्चा, दो मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल और 550 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
काटमकुकू जंगल में छापामारी
इस संबंध में अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि SP को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि PLFI के एरिया कमांडर श्रवण दास अपने रास्ते के साथ कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुकू जंगल क्षेत्र में भ्रमणशील है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा के SDPO के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काटमकुकू जंगल में छापामारी कर PLFI के दो उग्रवादियों को धर दबोचा।