मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया पर हुए हमला मामले में पुणे पुलिस आयुक्तालय ने शुक्रवार को दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इस मामले की छानबीन पुलिस आयुक्तालय की ओर से की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुणे नगर निगम में कोरोना उपचार केंद्र में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए किरीट सोमैया पुणे नगर निगम कार्यालय में गए थे।
उसी समय किरीट सोमैया पर शिवसैनिकों ने हमला करने का प्रयास किया था, जिससे किरीट सोमैया सीढ़ियों पर गिर गए थे।
किरीट सोमैया का आरोप है कि उन पर हमला किए जाने की साजिश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने रची थी।
इसी वजह से अमिताभ गुप्ता ने उनकी सुरक्षा को लेकर हीला हवाली की। वे इस मामले में पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता पर कठोर कार्रवाई की मांग करने वाले हैं।