Ramgarh : रंगदारी वसूलने के लिए रांची से दो व्यापारियों को अगवा किया गया था। उन दोनों व्यापारियों को Ramgarh जिले के Kuju OP क्षेत्र अंतर्गत दिग्वार गांव में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने न सिर्फ व्यापारियों को सकुशल बरामद किया, बल्कि 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।
रविवार को रामगढ़ SP Ajay Kumar ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि रांची के Ashish Kumar राजगढ़िया और उनके भांजे Ankit Kumar को अपराधियों के जरिये अगवा किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों के जरिये फिरौती मांगने के उद्देश्य से उन्हें कुजू ओपी के दीग्वार के एक घर में बंद कर रखा गया है। रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी की।
इस दौरान सबसे पहले एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने उस ठिकाने के बारे में बताया, जहां अपहृत आशीष कुमार राजगढ़िया और उनके भांजे अंकित कुमार को रखा गया था। पुलिस ने वहां छापेमारी की और वहां से सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में Odisha राज्य के भुवनेश्वर जिला अंतर्गत खांडेगिरी थाना क्षेत्र के कोलथिथा गांव निवासी सुजीत कुमार पटनायक, बिहार राज्य के Vaishali जिला अंतर्गत हाजीपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुवारी गांव निवासी प्रशांत कुमार सोनू, राजा कुमार , नवादा जिले के वारसलिगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनामा गांव निवासी Ranjit Kumar, सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी गणेश कुमार सिंह, परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी धीरज कुमार और तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरबेडवा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ पप्पू कुमार शामिल है।
SP ने बताया कि अपराधियों के पास से फिरौती की रकम 9.46 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। इसके अलावा नोट गिनने की दो मशीनें भी मिली है। साथ ही एक Swift Car भी जब्त किया गया है जिससे अपहरण किया गया था। इसके अलावा Mobile और Diary भी बरामद हुई है।