हजारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकट्ठा परसाबाद रोड में ग्राम माधोपुर के पास बिना नंबर के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया।
मोटरसाइकिल पर सवार दो सगी बहनें सोनी कुमारी (11) और सपना कुमारी (18) की मौत हो गई।
दोनों ग्राम बरियोन थाना चलकुसा निवासी थी।
घटना में पिता सुनील पासवान मुनीलाल पासवान गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि दोनों बहन अपने पिता के साथ ननिहाल से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी।
इसी बीच माधोपुर के निकट सामने से एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
इससे दोनों बहन घायल हो गई। दोनों बहनों को अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।