मेदिनीनगर: बस स्टैंड के दो दुकानों को अनुमंडल पदाधिकारी सदर अजय सिंह बड़ाईक ने सील कर दिया है। इन दुकानों से खाद्य नमूना लेकर जांच के लिए खाद लेबोरेटरी भेजा गया था।
खाद्य नमूना का रिपोर्ट अवमानक पाया गया है, जो कि आमजनों के सेहत के लिए काफी हानिकारक है।
दुकानदार जिन पर कार्रवाई की गई है उनमें मोहम्मद यासीन, बस स्टैंड डाल्टेनगंज के निकट तथा विजय कुमार अग्रवाल, बस स्टैंड डालटेनगंज के निकट है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि किसी भी तरीके के हानिकारक अथवा मिलावटी मिठाई की बिक्री कभी नहीं करें।
खाद्य अनुमति अथवा निबंधन कराकर ही खाद्य का व्यवसाय करें। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में निरंतर खाद्य पदार्थों का नमूना लिया जाएगा एवं उसे जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा।