पटना: बिहार में राजधानी पटना से सटे बिहटा में शनिवार देर रात अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बिहटा पुलिस थाना के मुताबिक शनिवार की देर रात तीनों युवक अपने नए मकान की सुरक्षा कर रहे थे।
इस दौरान अपराधी पहुंचे और फायरिंग करने लगे, जिसमें राहुल कुमार और प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिजन के मुताबिक, रंगदारी का विरोध करने पर हत्या को अंजाम दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक, अपराधियों ने घर के नजदीक पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
राहुल कुमार, प्रदीप कुमार और अजीत कुमार कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अपराधियों ने इन्हें गोलियों से भून डाला।
गोली लगते ही राहुल कुमार और प्रदीप कुमार वहीं पर ढेर हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के गांव के लोग घर से बाहर निकल कर अपराधियों को खदेड़ दिया।
ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राहुल कुमार और प्रदीप कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना भी स्थानीय थाने को दी।
सूचना मिलते ही बिहटा के प्रभारी थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ किशनपुर गांव पहुंचे। साथ ही दानापुर डीएसपी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही किशनपुर गांव पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।
राहुल कुमार एवं प्रदीप कुमार के परिजनों ने बताया कि रंगदारी की मांग को लेकर यहां अपराधियों का वर्चस्व कायम है।
इसे रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
वारदात की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। बिहटा पटना मुख्य मार्ग पर रात में ही जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर टायर ट्यूब जलाकर जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
बिहटा थाना के प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद किशनपुर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।