मुंबई : जाने-माने फिल्म निर्माता श्लोक शर्मा की नई फिल्म टू सिस्टर्स एंड ए हसबैंड का न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन किया गया है।
फिल्म में एक परिवार की कहानी को दर्शाया गया है। श्लोक ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म हरामखोर से अपनी शुरुआत की थी।
प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में अपनी फिल्म के चयन के बारे में बात करते हुए श्लोक ने कहा, फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना एक ऐसा सम्मान है जिसने फिल्म निर्माताओं को अपनी कहानी के साथ आगे बढ़ने का मौका मिला है।
यह हमारी फिल्म का सबसे अच्छा मंच है। नवीन शेट्टी और मैंने इस तरह के अवसर का सपना देखा है।
टू सिस्टर्स एंड ए हस्बैंड फिल्म 08 से 19 जून तक न्यूयॉर्क में होने वाले ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वल्र्ड प्रीमियर के लिए तैयार है।