अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले की जांच करेगी दो SIT, दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक SIT अभिरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की भूमिका, उनकी उपस्थिति और उनकी ओर से उठाए गए कदम के सभी तथ्यों की छानबीन करेगी

News Desk
2 Min Read

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) करेगी।

UP के DGP आर के विश्वकर्मा ने इस मामले में दो SIT गठित की हैं। इसमें पहली SIT को प्रयागराज (Prayagraj) जोन के ADG भानुशंकर सीट करेंगे। इसमें प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और FSL के निदेशक भी शामिल होंगे।

वहीं दूसरी SIT को अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र हेड करेंगे। टीम में ACP सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को भी शामिल किया गया है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले की जांच करेगी दो एसआईटी, दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट- Two SITs will investigate the murder of Atiq Ahmed and Ashraf, report will have to be given in two months

तीनों आरोपियों की रिमांड मांगने की तैयारी कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक SIT अभिरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की भूमिका, उनकी उपस्थिति और उनकी ओर से उठाए गए कदम के सभी तथ्यों की छानबीन करेगी। इसके साथ ही SIT तीनों आरोपियों की मोडस अपरेंडी का पता लगाते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच को आगे बढ़ाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस कोर्ट से तीनों आरोपियों की रिमांड मांगने की भी तैयारी कर रही है।

बता दें कि इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 (Commission of Inquiry Act 1952) के तहत इस तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग को गठित किया है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले की जांच करेगी दो एसआईटी, दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट- Two SITs will investigate the murder of Atiq Ahmed and Ashraf, report will have to be given in two months

न्यायिक आयोग का किया गठन

UP सरकार ने पूरे मामले में इससे पहले न्यायिक आयोग का गठन किया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यागयाधीश अरविन्दह कुमार त्रिपाठी (Arvind Kumar Tripathi) द्वितीय की अध्याक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्य आयोग में शामिल किया गया है। आयोग 2 महीने में पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले की जांच करेगी दो एसआईटी, दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट- Two SITs will investigate the murder of Atiq Ahmed and Ashraf, report will have to be given in two months

Share This Article