धनबाद में दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने गोवंश को किया बरामद

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: झरिया पुलिस ने मंगलवार को गौ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने लगभग 10 गोवंश को बरामद करने के साथ दो तस्करों को भी हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरिया थाना प्रभारी पंकज झा को गौ तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए गस्ती दल के पुअनि सच्चिदानंद गुप्ता को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सच्चिदानंद गुप्ता ने बनियाहीर डीएवी स्कूल मोड के पास छापामारी की। पुलिस को देखते ही तस्कर इधर-उधर भागने लगे।

इस दौरान मवेशी के साथ भाग रहे दो तस्करों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

झरिया पुलिस का कहना है कि जांच के बाद और भी तस्करों का नाम सामने आ सकता है और एक गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article