पलामू में दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू पुलिस (Palamu Police) ने गुरुवार को सतबरवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर (Raid) तीन कुंतल 20 किलोग्राम गांजा (Ganja )ट्रक सहित बरामद किया।

इस कारोबार में शामिल दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है

यह गिरफ्तारी SDPO सुरजीत कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में निरीक्षक अरुण महथा और थाना प्रभारी ऋषिकेश राय भी शामिल थे।

गिरफ्तार होने वाले में उड़ीसा राज्य के निवासी ट्रक चालक (Truck Driver ) देवेंद्र सबर और मनोज सेठी खलासी के नाम शामिल हैं। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article