सीवान में 172 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर Check Post से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब सहित दो तस्कर को Arreste कर उनके वाहन को जब्त कर लिया।

तस्करों की पहचान UP के गोरखपुर जिले गुलरिया थाना क्षेत्र के महराजगंज टोला देवपुर गांव निवासी रिसव तिवारी व गोला थाना क्षेत्र के डोरमा गांव निवासी प्रिय प्रकाश दुबे के रूप में हुई हैं। इनके पास से चार चक्का वाहन व 172 Liters 740 ML शराब बरामद किया गया

दोनो तस्कर से कड़ी पुछताछ के बाद भेज दिया गया जेल

उल्लेखनीय हो कि ये दोनों तस्कर शराब के इस खेप को UP गोरखपुर से Bihar के मुजफ्फरपुर के लिए ले जा रहे थे।

Police ने जब गुप्त सूचना के आधार पर बिहार और उत्तर प्रदेश (UP) के Border पर स्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट (Check Post ) पर वाहन रोक कर तलाशी ली तो उसमें देशी शराब बरामद हुआ। Police का कहना है की गिरफ्तार दोनो तस्कर से कड़ी पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Share This Article