कोडरमा: एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कोडरमा थाना के समीप चेकिंग के दौरान 4 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गए। इनकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात थाना के पास सकलदेव दास और नकुल ठाकुर (दोनों लारियाडीह) को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इनके पास से 4 किलो गांजा बरामद किया गया।
साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। इस बाबत कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया है।