गिरिडीह में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हाई स्कूल के समीप से अमित साहू के घर से तीन किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया। जबकि अमित साहू के पड़ोसी सुजल साहू के घर के कमरे से एक किलो 400 ग्राम गांजा (ganja) जब्त किया गया।

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: नशीले पदार्थों (drugs) के खिलाफ गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) की कारवाई लगातार जारी है।

इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना (secret information) के आधार पर DSP संजय राणा के नेतृत्व में पचम्बा थाना पुलिस (Pachamba police station) ने पचम्बा थाना ले हाई स्कूल (High School) के समीप से गांजा के दो कारोबारियों को लाखों रुपए मूल्य के गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

एक किलो 400 ग्राम गांजा (ganja) जब्त किया गया

DSP के नेतृत्व में किए गए छापेमारी में पचम्बा थाना पुलिस (Pachamba police station) ने हाई स्कूल के समीप से अमित साहू के घर से तीन किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया। जबकि अमित साहू के पड़ोसी सुजल साहू के घर के कमरे से एक किलो 400 ग्राम गांजा (ganja) जब्त किया गया।

Share This Article