चतरा से गया अफीम बेचने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि दोनों ने लावालौंग (Lawalong) में अफीम की खेती की थी

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा : चतरा (Chatra) से गया अफीम (Opium) बेचने जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले में SP राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा से गया जाने वाली जयमंगला बस (Jaimangala Bus) में दो तस्कर अफीम के साथ गया जा रहे हैं।

जिसके बाद सूचना के आधार पर DSP हेडक्वार्टर (DSP Headquarter) के नेतृत्व (Guidance) में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

दोनों युवकों ने की थी अफीम की खेती

छापामारी दल ने जयमंगला बस को मोरेनवा टोल प्लाजा (Morenwa Toll Plaza) के पास रोका और अंगलेश कुमार दांगी और कृष्णा कुमार दांगी की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पाया गया कि अंगलेश कुमार दांगी ने दोनों पैर में एनकलेट लगाया हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब उससे एनकलेट उतारवाया गया तो दोनों एनकलेट के अंदर से एक किलो अफीम मिला।

वहीं पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि दोनों ने लावालौंग (Lawalong) में अफीम की खेती की थी।

और खेती से निकाले अफीम को डोभी से लेकर दोनों बिक्री के लिए जा रहे थे।

TAGGED:
Share This Article