रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही थी।
इस मामले में एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें अजय कुमार और लालो महतो शामिल हैं। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में बनी टीम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
तस्करों के पास से 10300 भी बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी हो रही है। छापेमारी के दौरान ही कोयला तस्करों पर भी नकेल कसा गया है।
छतर मांडू, कैथा, नईसराय, रांची रोड, रामगढ़ शहर के अलावा रजरप्पा और कुज्जू क्षेत्र में भी पुलिस ने सघन छापेमारी की थी।