खूंटी: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रीमिक्स फॉल (Remix Fall) में मंगलवार को नहाने के क्रम में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों रांची के गोस्सनर कॉलेज (Gossner College Students Death )के छात्र थे।
मृतकों की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार सिंह (Sudhir Kumar Singh) का पुत्र सौरव कुमार सिंह (20 वर्ष) और हजारीबाग निवासी मुकेश नारायण का पुत्र अनुराग कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है।
रांची से रिमिक्स फॉल घूमने आए थे
मृतक छात्रों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए उनके दो दोस्त आलोक कुमार और प्रिंस कुमार (Alok Kumar and Prince Kumar) ने बताया कि वे चारों दोस्त दो बाइक से मंगलवार दोपहर रांची से रिमिक्स फॉल घूमने आए थे।
रीमिक्स फॉल के नीचे अवस्थित पानी में चारों दोस्त नहाने के लिए उतरे, तो फिसल कर चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
इस पर सहायता के लिए जब उन्होंने शोर मचाया, तो घूमने आए अन्य सैलानी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे और उन दोनों को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन उनके दो दोस्त सौरव और अनुराग (Sourav and Anurag) को बचाया नहीं जा सका और दोनों गहरे पानी में डूब गए।
शवों को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही फॉल के समीप ही ट्रेनिंग कर रहे सेना के कुछ जवान और मारंगहादा थाना के सब इंस्पेक्टर हरि महतो (Inspector Hari Mahto) सदल बल तुरंत मौके पर पहुंचे और गहरे पानी में डूबे छात्रों के शवों को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला।
पानी से बाहर निकालने के बाद दोनों को आनन-फानन में सेना के वाहन से ही सदर अस्पताल (Sadar Hospital) खूंटी भेजा गया, जहांचिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया
बताया गया कि वे दोनों रांची के एक लॉज में रहकर गोस्सनर कॉलेज रांची (Gossner College Ranchi) में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों कला संकाय में तृतीय वर्ष के छात्र थे।
जानकारी के अनुसार अनुराग के पिता मुकेश नारायण (Mukesh Narayan) झारखंड पुलिस में ASI हैं और सौरव के पिता सुधीर कुमार सिंह CRPF में हैं। दोनों छात्रों के शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। उनके स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।