दुमका: सिलेंडर फटने से (Cylinder Burst) दो छात्र झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को गंभीर अवस्था में (Critical Condition) इलाज के लिए मोहूलपहाड़ी अस्पताल, में भर्ती कराया है।
घटना जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्लस टू के आवासीय विद्यालय, इंदरबनी में घटी, जो कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।
घायल छात्रों में रानेश्वर थाना क्षेत्र के कुवरशीला गांव का रहने वाला वर्ग 10 का छात्र लूथ सोरेन एवं दूसरा Intermediate का छात्र इंदरबनी गांव निवासी समीर हेम्ब्रम है।
सिलेंडर फटने से बुरी तरह झुलस छात्र
जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से (Cylinder Burst) छात्र बुरी तरह झुलस( Burns) गए। मामले की सूचना पर एसडीएम महेश्वर महतो, विद्यालय प्राचार्य सुरेश कुकमार मेहता, सीओ राजू कमल एवं बीईईओ अभिताभ झा मौके पर पहुंच मामले की जांच किया।
विद्यालय प्रशासन (School Administration) की माने तो आवासीय विद्यालय में छात्र अपने कमरे में गैस सिलेंडर पर कुछ खाने के लिए बना रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
हालांकि मामले में परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। मामले की पुष्टि करते हुए SDM ने बताया कि हादसा सिलेंडर फटने से हुई है। मामले में जांच कर जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी।