जापानी बुखार के मिले दो संदिग्ध मरीज, जमशेदपुर TMH में चल रहा इलाज

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जापानी बुखार (Japanese Fever) के दो संदिग्ध मरीज का इलाज TMH में चल रहा है।

इनमें एक सोनारी व दूसरा डिमना रोड का रहने वाला है।

परिजनों ने तेज बुखार, कमजोरी की शिकायत लेकर 18 जून को इन्हें भर्ती कराया था।

सर्विलांस विभाग (Surveillance Department) की ओर से दोनों संदिग्ध के सैंपल MGM मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) भेजा गया है।

लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत

जांच रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उसे क्या बीमारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने बताया- हाल के दिनों में जिले में जापानी बुखार के ज्यादा संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं।

इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

Share This Article