रांची में चोरी की बोलेरो के साथ दो चोर गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: बेड़ो थाना (Bedo Police Station) पुलिस ने चोरी के 2 बोलेरो के साथ 2 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जसपुर निवासी मो राशिद और लोहरदगा (Lohardaga) के अयाज अंसारी शामिल है।

इनके पास से 2 चोरी किये गये बोलेरो वाहन बरामद किया गया है।

इसमें एक बोलेरो में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार विभाग निदेशक आयुष झारखंड सरकार का बोर्ड पाया गया है।

अन्य साथी को लोहरदगा से गिरफ्तार किया

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा मोड़ के समीप एक व्यक्ति चोरी का बोलेरो लेकर खड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना के बाद बेड़ो DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर बोलेरो पर सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि यह बोलेरो चोरी का है, डेढ़ माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र से चुराया गया है।

इस बोलेरो में लगा नंबर पेट्रोल पंप के पास से चोरी किये गये बोलेरो का है।

पेट्रोल पंप के पास से चोरी किये गये बोलेरो को लोहरदगा में कबाड़ी दुकान में काट दिया गया।

इसके निशानदेही पर इसके एक अन्य साथी को लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार की

गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ के क्रम में अरगोड़ा, डोरंडा, बेडो, कोतवाली थाना क्षेत्र से बोलेरो एवं लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र से टाटा सुमो गोल्ड वाहन की चोरी करने की बात स्वीकार की है।

अरगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी किये गये बोलेरो को जशपुर, छत्तीसगढ़ में 35 हजार रुपये में बेचने तथा अन्य चोरी के वाहनों को लोहरदगा स्थित कबाड़ी दुकान में काटने की बात बतायी गयी।

TAGGED:
Share This Article