दुमका: चोरी करते दो चोर को रंगेहाथ हंसडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के देवनागोदी गांव निवासी देवान मुर्मू और बाबुसोल हेम्ब्रम है।
वे वर्तमान में जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के धावातार गांव में अपने संबंधी के घर रहते थे।
उक्त जानकारी शनिवार को थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने प्रेसवार्ता में दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ आपराधिक किस्म के लोग रात के अंधेरे में दूसरे थाना क्षेत्र से हंसडीहा थाना क्षेत्र में प्रवेश कर सड़क किनारे लगे वाहनों से डीजल, जैक, तथा अन्य गाड़ी पार्ट्स की चोरी के फिराक में घूमते हैं।
सूचना पर गश्ती दल में निकले पुलिस टीम सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी।
शनिवार प्रातः सुबह चार बजे जब गश्ती दल की टीम थाना क्षेत्र के चंद्रदीप पेट्रोल पंप के समीप पहले से खड़ी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में चोरी कर रहे दो चोर को धर दबोचने में कामयाब हुई।
चोर के निशानदेही पर पुलिस एक हीरो मोटरसाइकिल, चोरी में प्रयुक्त दो हाइड्रोलिक जैक, टायर खोलने का रोड, टायर लीभर रेंच, पेचकश, पिलाश, सलाई रेंच, बरामदगी करने में सफल रही।