पलामू पुलिस के आगे सरेंडर करने वाले हैं दो टॉप माओवादी कमांडर, ये हैं…

बुधवार को दोनों पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। दोनों के आत्मसमर्पण से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है

News Update
1 Min Read

पलामू : बुधवार को यह महत्वपूर्ण खबर आ रही है कि आज ही पलामू पुलिस (Palamu Police) के सामने जिले के दो टॉप माओवादी कमांडर (Maoist Commander) सरेंडर (Surrender) करने वाले हैं।

इनमें बूढ़ापहाड़ इलाके का टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइयां और छकरबंधा के इलाके का टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर शामिल हैं।

संतु पर 500000 का इनाम

संतु भुइयां पलामू के नौडीहा बाजार थाना (Naudiha Bazar Police Station) क्षेत्र के सरईडीह का रहने वाला है, जबकि राजेश ठाकुर पलामू के नावाबाजार थाना (Navabazar Police Station) क्षेत्र के राजहरा का।

संतु भुइयां पर पांच लाख रुपये का इनाम भी है। दोनों माओवादी कमांडर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से लंबे समय से संपर्क में थे।

बुधवार को दोनों पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। दोनों के आत्मसमर्पण से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article