चतरा में TPC के दो उग्रवादी गिरफ्तार, 13 वॉकी-टॉकी बरामद

Central Desk
2 Min Read

चतरा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी( टीपीसी) के रीजनल कमेटी सदस्य आक्रमण गंझू दस्ते के दो उग्रवादियों को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में विशुन गंझू और पिंटू गंझू शामिल है।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मोटोरोला व विभिन्न कंपनियों का 13 वॉकी-टॉकी सेट, दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

एसपी राकेश रंजन ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने लावालौंग थाना क्षेत्र के जोजवारी गांव के पास से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी के रीजनल कमेटी सदस्य आक्रमण गंझू के टीम का सहयोगी सदस्य कुछ सामान लेकर टीम में पहुंचाने वाले हैं।

मिली सूचना के आधार पर एसपी के द्वारा सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस की टीम ने लावालौंग थाना क्षेत्र के जोजवारी गांव के पास संदेह के आधार पर विशुन गंझू को वॉकी टॉकी सेट के साथ पकड़ा। गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने उसके सहयोगी पिंटू गंझू को भी पकड़ा।

उसके पास से सात वॉकी टॉकी सेट बरामद किया गया। बरामद किए गए वॉकी टॉकी सेट को नक्सली गतिविधि में इस्तेमाल किया जा रहा था।

Share This Article