गिरिडीह: जिले की निमियाघाट पुलिस ने डुगडुगिया जीटी रोड से शनिवार को अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर ले जाये जा रहे दो ट्रैक्टरों (Tractors) को जब्त किया है। दोनों ट्रैक्टरों के चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जेल भेजे गए दोनों चालक डुमरी थाना क्षेत्र छोटकीबेरगी निवासी लाल मोहम्मद अंसारी एवं सनुवर अंसारी हैं।
दोनों ट्रैक्टरों तथा चालकों को पकड़ा गया
पुलिस ने इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी के आवेदन पर थाना कांड संख्या अंकित कर मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू का अवैध उत्खनन कर जीटी रोड के रास्ते परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद छापेमारी (RAID) कर उक्त स्थान पर दोनों ट्रैक्टरों तथा चालकों को पकड़ा गया।