खूंटी-सिमडेगा सड़क पर दो ट्रकों में भिड़ंत, दोनों के चालक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में सोमवार को सुबह लगभग पौने नौ बजे दो ट्रकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दोनों ट्रक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये।

घटना की सूचना मिलते ही तोरपा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ट्रक से बाहर निकलवाया।

गैस कटर की सहायता से काटकर दोनों ट्रकों में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। इस घटना में एक ट्रक का खलासी बुरी तरह घायल हो गया।

अत्यंत नाजुक स्थित में उसे रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार सामान लदा एक लाइन ट्रक(आरजे19 ई 2513) खूंटी से सिमडेगा की ओर जा रहा था।

कुल्डा जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रहे लाइन ट्रक(एनएल 01जी 1309) से उसकी भीषण टक्कर हो गयी।

पुलिस ने दोनों ट्रकों के मालिकों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।

Share This Article