पाकुड़ में बगैर ट्रांजिट परमिट के कोयला ढुलाई में लगे दो ट्रक जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

पाकुड़: वन विभाग ने बगैर फाॅरेस्ट ट्रांजिट परमिट के पश्चिम बंगाल जाते कोयला लदे दो ट्रकों को मंगलवार को जब्त किया है।

दोनों ट्रक महेशपुर स्थित विभागीय चेक नाका पर तैनात वनरक्षी स्टीफन हेम्बरम द्वारा जांच के लिए रोका गया था।

सूचना मिलते ही रेंजर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व कागजातों की जांच की।

दोनों ही ट्रकों के चालकों के पास ट्रांजिट परमिट नहीं मिले।

उन्होंने चालक मुकुल कुमार व कलीम अंसारी सहित खलासी दिनेश कुमार तथा असगर अली को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रकों को जब्त कर पाकुड़ स्थित डीएफओ कार्यालय ले आए, जहां रेंजर ने चालकों व खलासियों को बांड भरवाकर छोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि ट्रकों की जब्त की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों में से एक बोकारो के गोमिया बस्ती से कोयला लोड कर पश्चिम बंगाल के जंगीपुर के मसूद कलाम के ईंट भट्ठा जा रहा था तो दूसरा स्वांग कोलयरी हजारी गोमिया से जंगीपुर के ही मसूद करीम के ईंट भट्ठा।

रेंजर ने इसमें धंधेबाजों के साथ ही कुछ विभागीय लोगों की मिली भगत की बात कही है।

उन्होंने कहा कि कुछ विभागीय लोग ट्रांजिट परमिट को ले गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। वरना सीसीएल का कोयला बगैर ट्रांजिट परमिट के दूसरे जिलों में कैसे पहुंचता।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के नाम संज्ञान में आए हैं।

उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति विभागीय सचिव से मांगी गई है।अनुमति मिलते ही वैसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article