Dhanbad News: तेतुलामारी थाना क्षेत्र के गंडुआ बस्ती में बीती रात पुलिस ने अवैध (Illegal) रूप से चल रहे कोयला डिपो (Coal Depot) में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला लदे दो ट्रेलर (Trailer) को जब्त किया।
साथ ही ट्रेलर के उप चालक को भी गिरफ्तार (Arrest) किया। बता दें कि तेतुलमारी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की थी।
छापेमारी से पहले ही कोयला तस्कर (Coal Smuggler) और ट्रक चालक फरार हो गए थे। पुलिस ने करीब 80 टन अवैध कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया।