लातेहार: पुलिस ने जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा सेमर जंगल में छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में टीएसपीसी का एरिया कमांडर अर्जुन गंझु और दस्ता सदस्य उपेंद्र सिंह शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो बंदूक और 6 गोलियां भी बरामद की है।
पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बूढ़ा सेमर जंगल में लगभग 15 की संख्या में नक्सली जमे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसी सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर जंगल में छापेमारी अभियान चलाई।
पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर अर्जुन लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत होलंग गांव का रहने वाला है, जबकि उपेंद्र सिंह पलामू के पाकी का रहने वाला है।
दोनों नक्सलियों को कोविड-19 टेस्ट के बाद लातेहार जेल भेज दिया गया।