गिरिडीह में गोवंश लदे दो वाहन जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: पुलिस ने रविवार को जिले के गांव में गोवंश (Cattle) से लदे दो वाहनों (Vehicle) को जब्त (Confiscated) कर उनके चालक (Driver) और खलासी को भी दबोचा है।

SDPO Mukesh Mahto को मिली सूचना पर गांवा थाना के अमत्रो पुल के समीप जांच अभियान (Investigation Campaign) चलाया गया। दोनों वाहनों में 20 मवेशी (Cattle) लोड थे।

बछड़ों की मौत भी हो गई

दो बछड़ों की मौत (Death) भी हो गई थी। पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि दोनों गाड़ियों को बिहार (Bihar) के आरा से बोकारो (Bokaro) और धनबाद (Dhanbad) ले जाया जा रहा था।

Share This Article