गिरिडीह: निमियाघाट थाना पुलिस ने कदराडीह निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
देवीलाल यादव की 42 वर्षीया पत्नी गंगिया देवी तथा गणोश यादव की 45 वर्षीया पत्नी रोहिणी देवी हत्या के प्रयास की प्राथमिक अभियुक्त थीं।
थाना प्रभारी गोपाल महतो ने बताया कि हत्या के प्रयास मामले में वे आरोपित थीं। अदालत के आदेश के बाद उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया था।