गढ़वा: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के असली गांव निवासी नरेश कोरवा के पत्नी ललिता देवी कीटनाशक पदार्थ खाकर (Pesticide) आत्महत्या (suicide) करने का प्रयास की है उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में (Sadar Hospital) भर्ती कराया गया।
घटना के समय बताया जा रहा है कि खाना बनाने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। इसी बात से उम्र होकर ललिता ने कीटनाशक पदार्थ (Pesticide) खा ली। जब उसके तबीयत बिगड़ी तो घर वालों ने उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरती देवी ने किया आत्महत्या करने का प्रयास
इधर खरौधी थाना क्षेत्र के अमरोहा गांव निवासी दिनेश राम की पत्नी आरती देवी ने कीटनाशक पदार्थ (Pesticide) खाकर आत्महत्या करने (suicide) का प्रयास किया है।
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर सास व बहु के बीच घरेलू कामकाज को लेकर विवाद हुआ था।
इसी बात से उग्र होकर प्रभा ने आत्महत्या (suicide) करने के लिए कीटनाशक पदार्थ (Pesticide) खा लिया।
तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उठाकर सदर अस्पताल में (Sadar Hospital) इलाज के लिए ले आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।