Women Clerks Will be Deployed in Police Station: झारखंड के पुलिस सिस्टम (Police System) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
DGP अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) ने कहा कि झारखंड के हर थाने में दो महिला मुंशियों को तैनाती की जायेगी।
वहीं पहले से थाना में तैनात पुरुष मुशियों को हटाया जायेगा। झारखंड पुलिस में महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह कार्रवाई की जायेगी।
DGP अनुराग गुप्ता ने बताया, अभी तक 1000 महिला पुलिसकर्मियों ने दिया है आवेदन
अभी तक एक हजार महिला पुलिसकर्मियों ने थाना में मुंशी बनने के लिए आवेदन दिया है। सभी महिला पुलिसकर्मियों को पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद उन्हें थानों में पदस्थापित किया जायेगा, महिला मुंशी की तैनाती दो पालियों में होगी।
उन्होंने कहा कि थाना में सबसे ज्यादा आने वाले लोग थाना प्रभारी से कम और मुंशी से ज्यादा मिलते हैं। आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार हो, यह थानों में सुनिश्चित किया जायेगा। जहां से शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी।
DGP ने कहा कि सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे महिला थानों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्रवाई करे। महिला थाना में वाहन, शौचालय, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, हाजत आदि के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।