गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड (Tisri Block) के थानसिंहडिह जंगल (Thansinghdih Forest) में गुरुवार को महुआ चुनने के दौरान भालू (Bear) ने अचानक हमला कर दो महिलाओं को घायल (Injured) कर दिया है।
घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) तिसरी में भर्ती किया गया हैा
भालू ने सरिता सोरेन पर हमला कर दिया
परिजनों (Relatives) ने बताया कि छोटू टुडू की पत्नी सरिता सोरेन और विजय टूटू की पत्नी जसमीता मुर्मू महुआ चुनने जंगल गई थी। इसी दौरान भालू (Bear) ने सरिता सोरेन पर हमला कर दिया।
जब उसकी गोतनी जसमीता मुर्मू उसे बचाने गई तो भालू ने उस पर भी हमला कर दिया। इसी बीच उन दोनों के शोर सुनकर आस पास महुआ (Mahua) चुन रहे लोग एकत्र हुए और उन दोनों को बचाया। इलाज के लिए दोनों को तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्तीकराया गया।