कोडरमा में महिला टीचर के घर पानी पीने के बहाने पहुंची दो महिलाएं, चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: जिले के सुंदरनगर में एक महिला टीचर (Female Teacher) के घर में दो महिलाएं पानी पीने के बहाने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने जा रही थी। मौके पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

शिक्षक रेखा कुमारी (Rekha Kumari) ने बताया कि रविवार की सुबह दो महिलाएं खाना और पानी मांगने के बहाने घर के अंदर आईं और ऊपर के कमरे में जाकर गोदरेज से पैसा चुराने लगी।

दोनों को पकड़ कर अंदर ही बंद कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले गई। इस बाबत थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस (Police) महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

Share This Article