रांची: Pandra Police Station की पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ 2 महिला तस्कर (Smuggler) को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि पंडरा इलाके में मां और बेटी दोनों मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी करती थी।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पंडरा थाने की पुलिस ने दोनों महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
साथ में Brown sugar भी बरामद किया गया है।