गिरिडीह: जमुआ- कोडरमा मुख्य मार्ग (Jamua- Koderma Main Road) पर ऱविवार को ट्रक और बाइक (Trucks and Bikes) की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
मृतक युवकों (Deceased Youths) की पहचान हारूण अंसारी (27) और शेख अंसारी (25 ) के रूप में हुई है। दोनों तेलोड़ीह के रहने वाले थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया
बताया जाता है कि शनिवार को दोनों युवक हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमाडीह गांव शादी समारोह (Wedding Ceremony) में गये थे।रविवार को दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान मालवाहक ट्रक (Cargo Truck) की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची हीरोडीह थाना पुलिस (Herodih Police Station) ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।