जमशेदपुर: RIT पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी (Raid) कर दो युवकों को बाइक (Bike) चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया था।
दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आज शुक्रवार को पुलिस (Police) ने दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों के नाम राकेश देवगम और बरसा मुर्मू हैं।
एक करता था बाइक चोरी एक लगाता था बाइक को ठिकाने
थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि 21 दिसंबर बुधवार को उत्तम कुमार ने Bike चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद SDPO के नेतृत्व में मास्टर प्लान (Plan) तैयार किया गया था। उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को Arrest किया गया।
उन्होंने बताया कि राकेश बाइक चोरी करता था और बरसा उसे ठिकाने लगाता था। दोनों मिलकर आपस में पैसों का बंटवारा करते थे।
राकेश बाइक चोरी में तरह- तरह के हथकंडे अपनाने में माहिर है। उसे Raid के दौरान उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।